Saturday, May 9, 2020

ऑनलाइन ठगी: सतर्कता ही बचाव

Cyber Crime
देश कोरोना की मार झेल रहा है जिससे लाखों लोग अपना रोजगार खो रहे हैं, आने वाले दिनों में गरीबी और महंगाई दोनों बढ़ेगी इसके साथ ही बढ़ेगा अपराध और जो सबसे ज्याद नुकसानदेह होगा वह है साइबर अपराध।
अब वह जमाना नहीं रहा जब रास्ते में लोगों को चाकू या बंदूक दिखा कर लूट लिया जाता था, आज टेक्नोलॉजी का जमाना है ऑनलाइन लूट होती है।
आपको लूटने के लिए किसी भी समय एक कॉल आ सकती है जिसमें आपको निम्न तरीके से ठगने की कोशिश होगी जहां आप थोड़ी सी सावधानी रखते हुए अपने को बचा सकते हैं-
1- आपको लकी ड्रा विजेता बताया जाएगा और टैक्स की राशि जमा करने के लिए कहा जाता है, तो कृपया विजेता ना बने और कोई भी राशि किसी खाते में जमा ना करें यह धोखाधड़ी होती है।
2- आपका एटीएम ब्लॉक होने की सूचना देगा और उसे चालू करने के लिए एटीएम नंबर, पिन और एटीएम के पीछे लिखे सीवीवी कोड बताने के लिए कहेगा , कृपया कभी भी एटीएम संबंधी जानकारी किसी को ना दें क्योंकि बैंक ऐसी जानकारी कभी फोन कॉल पर नहीं मांगता है।
3-आजकल नया तरीका चल रहा है तत्काल फोन कॉल पर ही लोन देने का या लोन EMI माफ करने का, इसके अन्तर्गत ठगी करने वाला आपके बैंक खाते और एटीएम की जानकारी ले लेता है या आपको ईमेल या मेसेज पर वेबसाइट की लिंक भेजता है जिसपर आप जैसे क्लिक करेंगे आपकी मोबाइल हैक हो जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा आपका सारा डाटा चुरा लेगा क्योंकि अधिकतर लोगों के मोबाइल में सभी पासवर्ड सेव रहते है जिसका फायदा उठाकर ठगी करने वाला आपके बैंक खाते को खाली कर देगा, आपका फोटो, कॉन्टेक्ट नंबर, मैसेज सब लीक हो जाएगा। इसलिए कभी भी किसी अज्ञात नंबर या नाम से आए लिंक पर क्लिक ना करे उसे खोले नहीं वह मेसेज डिलीट कर दें सुरक्षित रहेंगे।
4- पेटीएम, फ्रीचार्ज, फोन पे और गूगल पे जैसे एप्लिकेशन पर कैश बैक (Cash Back) का ऑफर देने के लिए काल आती है जिसमें आपके वालेट एप्लिकेशन से संबंधित जानकारी मांगी जाती है अगर आपने दे दिया तो आपके वालेट की राशि खाली।
5- मोबाइल पर आने वाले ओटीपी (OTP) को कभी किसी के साथ साझा (शेयर) ना करें।
6-इनकम टैक्स रिफंड के नाम से आपके मोबाइल पर या ईमेल पर एक लिंक का मैसेज आता है जिसपर क्लिक करते ही आपके बैंक की जानकारी मांगी जाती, जिसकी वेबसाइट इनकम टैक्स की वेबसाइट से मिलती जुलती होगी। ऐसे फ्रॉड लिंक्स को ओपन ना करें और कोई भी बैंक संबंधी जानकारी ना दें।
7- सबसे ताजा तरीन तरीका है आपके फेसबुक मैसेंजर पर आपके किसी मित्र का मेसेज आता है कि भाई/ बहन मुसीबत में हूं 5/10 हजार रूपए की जरूरत है भेज दो कल दे दूंगा/दूंगी। ऐसे किसी भी मेसेज को देखो तो मदद बाद में करने की सोचो पहले उस मित्र को तुरंत फोन कॉल करके कन्फर्म करो क्योंकि अधिकतम संभावना होती है कि किसी ने उस अकाउंट को हैक करके आपको मेसेज किया है।
       ऐसे बहुत उदाहरण हैं जिनके माध्यम से आपसे ठगी हो रही है। जब खाता धारक स्वयं कोई ऐसी जानकारी किसी के साथ शेयर करता है और उसे नुकसान होता है तो ऐसे मामलों में बैंक भी आपकी मदद करने में असहाय हो जाता है इसलिए सतर्कता ही बचाव है, सतर्क रहें सुरक्षित रहें
अगर आप किसी तरह ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो ही जाते हैं तो https://cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं

ऑनलाइन ठगी: सतर्कता ही बचाव

Cyber Crime देश कोरोना की मार झेल रहा है जिससे लाखों लोग अपना रोजगार खो रहे हैं, आने वाले दिनों में गरीबी और महंगाई दोनों बढ़ेगी । इस...